जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: साकेत निवासी लखनऊ के हजरतगंज थाना में तैनात सिपाही अरूण पुत्र अमरपाल की कोरोना संक्रमण हो गया था। इनको समय पर इलाज न मिल पाने के कारण रविवार को मेडिकल में मौत हो गई। सिम्टम्स नजर आने पर अरुण ने मेरठ में ही अपना कोरोना का टेस्ट कराया था। रिपोर्ट संक्रमित आई थी।
हजरतगंज थाना के इंस्पेक्टर श्याम बाबू को जब यह पता चला तो उन्होंने तत्काल इलाज के लिए अरुण को छुट्टी दे दी। सिपाही लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो गया, लेकिन रास्ते में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। मेरठ उतरने पर वह सीधा आनंद अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां बेड नहीं मिला।
वहां से उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां रविवार को उपचार के दौरान या कहीं उपचार में देरी होने के कारण उनकी मौत हो गई। मेरठ पुलिस लाइन के आरआई मुकेश कुमार ने बताया कि अरुण मूल रूप से मुरादाबाद का निवासी हैं। परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।