जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिली है।
वहीं, आगे जानकारी में कहा गया है कि, सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया। स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और जांच की जा रही है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।