- घर का बुझा इकलौता चराग, परिजनों में मचा कोहराम, रो-रोकर बुरा हाल
- फॉरेंसिक टीम ने मौके पर की जांच-पड़ताल
- मौके पर पहुंचे पिता ने किया हंगामा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: कस्बे हर्रा में सोमवार की देर शाम घर के इकलौते चराग ने शिक्षिका मां से कहासुनी होने के बाद छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बा हर्रा निवासी शिक्षक देवेंद्र सरधना में रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका बबली इकलौते बेटे प्रियांशु को लेकर कस्बा हर्रा में रह रही है और बिनौली के एक स्कूल में शिक्षिका है। उनका इकलौता बेटा 14 वर्षीय प्रियांशु उर्फ नोनू हर्रा के एक इंटर कॉलेज का छात्र था। पढ़ाई को लेकर मां से नाराज चल रहा था। सोमवार शाम शिक्षिका किताब लेने के लिए सरधना चली गई।
जबकि बेटा घर पर अकेला रह गया। जिसके बाद छत के पंखे में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, देर शाम किताबें लेकर लौटी मां ने जब गेट खुलवाने की कोशिश की तो वह नहीं खुल पाया। गेट तोड़कर देखा तो प्रियांशु छत के पंखे से झूल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। बाद में मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और छात्र के पंखे को नीचे उतार कर जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता ने लगाया पत्नी पर बेटे की हत्या का आरोप
बेटे के आत्महत्या करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता देवेंद्र ने पत्नी बबली पर ही बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। इसे लेकर शिक्षक द्वारा पत्नी पर हक बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस को मजबूरी में फॉरेंसिक टीम बुलाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।
थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिता के हंगामे और आरोप के बाद मामला पूरी तरह से उलझ गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर अब जांच करेगी और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।
ससुराल से परेशान महिला ने फांसी लगाई
मेरठ: शादी के बाद से ससुराल वालों से परेशान चल रही महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम महमूदपुर निवासी 32 वर्षीय ममता की शादी सराय काजी निवासी कुलदीप से हुई थी। शादी के बाद से ससुरालियों ने विवाहिता को परेशान करना शुरू कर दिया था। कई बार ससुरालियों को समझाने की कोशिश भी की गई।
लेकिन पति सुधरा नहीं, सोमवार दोपहर दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुलदीप पत्नी के सामने फोन तोड़कर बाहर चला गया। तभी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवा दिया। थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।