Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

पुत्रवधु ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या

  • ससुर ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में पकड़ लिया था पुत्रवधु को

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: पुलिस ने बसी के सुखवीर हत्याकांड़ का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर पुत्रवधु ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या की थी।

पुलिस ने हत्यारोपी पुत्रवधु व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कैंची भी ईख के खेत से बरामद कर ली गई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया।

बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गत 9 अक्टूबर को गांव बसी में 65 वर्षीय किसान सुखवीर की हत्या कर दी गई थी। उसका शव ओमपाल के ईख के खेत में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला था। मृतक के पुत्र ने कोतवाली खेकड़ा में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है तथा हत्यारोपी मृतक की पुत्रवधु व उसके प्रेमी टेलर राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि राजीव एक टेलर है और गांव में ही उसकी टेलरिंग की दुकान है। कई बार वह मृतक के घर पर कपड़ों की माप लेने के लिए गया था।

इस दौरान उसका मृतक की पुत्र वधु से मेल जोल हो गया था। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला का पति राजस्थान में नौकरी करता है और महिला परिवार के साथ गांव में ही रहती है। बताया गया है कि मृतक की पुत्रवधु व राजीव के बीच अवैध संबंध थे और वह छिपकर अक्सर खेतों में मिलते थे।

उनके संबंधों के बारे में महिला के ससुर को भी पता चल गया था और वह उन पर नजर रखने लगा था। एसपी ने बताया कि गत 9 अक्टूबर को महिला के परिजन एक समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदरी में गए हुए थे। मौका पाकर राजीव अपनी प्रेमिका को लेकर निकट ही ओमपाल के ईख के खेत में पहुंच गया।

इस बीच उनका पीछा करते हुए सुखबीर भी वहां पहुंच गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। बदनामी व घर से निकाले जाने के डर से पुत्रवधु ने ससुर को ही रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और उसने अपने ससुर के हाथ पकड़ लिए और प्रेमी को उसकी हत्या करने को कहा।

इसके बाद प्रेमी ने किसान की गर्दन पर कैंची से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी ने बताया कि राजीव कैंची पहले से अपने साथ लिए हुए था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img