Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarएसपी सिटी ने किया कलेक्ट्रेट व सदर तहसील के नामांकन स्थल का...

एसपी सिटी ने किया कलेक्ट्रेट व सदर तहसील के नामांकन स्थल का निरीक्षण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: आगामी नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के उद्देशय से पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर व सदर तहसील स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

17 13

नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर व सदर तहसील स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगे अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

19 15

साथ ही उनके द्वारा डियूटीरत पुलिस बल को नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराने, नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजने, बिना आई0डी0 कार्ड व अनावश्यक लोगों को प्रवेश न देने, प्रत्याशी समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोकने, भीड-इक्टठी न होने देने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करनेध्करवाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments