जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: एसपी डा.धर्मवीर द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल के स्तर जनता को सुरक्षा का संदेश देते हुए एहसास कराया कि उनके रहते सभी लोग सुरक्षित हैं और अपराधी जिला छोड़कर की चले जाये।
बुधवार को देर शाम एसपी डा.धर्मवीर एसपी, देहात संजय कुमार द्वारा नगर के मुख्य मार्गो सोमवार का बाजार, शाही मार्केट, शिवाजी मार्केट, जुमरात का बाजार से हो तो हुए थाने पहुंचे।
एसपी ने नगर वासियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया और कहा कि उनके रहते जनपद में सभी लोग सुरक्षित हैं और सभी लोग अपने आसपास में सुरक्षित रहे। किसी संदिग्ध के अपने आस पास तुरंत पुलिस को सूचना है पुलिस उनकी सेवा में तत्पर रहेगी।
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना है और लोगों को पुलिस के प्रति विश्वास जिताना है। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों के बीच में नहीं रहेंगे तब तक लोगों अपनी समस्याओं को नही बता पायेगें। उन्होंने थाना प्रभारी सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।