- सहफसली खेती कर किसान की आय दोगुनी
जनवाणी ब्यूरो |
अफजलगढ़: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारिकेशपुरम बहादरपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रेमपुरी निवासी किसान अमरीक सिंह ने गन्ने के साथ आलू, लहसुन, गेहूं व द्वितीय सहफसली के रूप में अदरक की बुवाई की थी। अमरीक सिंह ने मुख्य फसल गन्ने की उपज 1350 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्राप्त करते हुए गन्ने के साथ-साथ सहफसली उत्पादों से कुल लगभग रुपए 55 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से लाभ अर्जित किया।
किसान अमरीक सिंह प्रति वर्ष लगातार शरदकालीन गन्ने की बुवाई के साथ सहफसली के रूप में आलू, मटर, प्याज, लहसुन, मसूर, चना, गेहूं, अदरख आदि फसल की खेती करते आ रहे है। वर्ष 2020 शरदकालीन गन्ने की बुवाई इसमें पंक्ति पंक्ति की दूरी 9 फिट रखी थी।
सहफसली के रूप में प्याज, लहसुन, गोभी, चना, अदरख फसल की बुवाई की थी। किसान ने इन सहफसल से करीब 38 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से लाभ प्राप्त किया। वर्तमान में गन्ने की फसल के साथ अदरक खड़ी है। इससे भी लगभग 18 हजार रुपए प्रति एकड़ लाभ का अनुमान है। साथ ही कृषक की मुख्य फसल गन्ने की उपज 600 कुंतल प्रति एकड़ प्राप्त करने का अनुमान है।
इससे लगभग 1.40 लाख रुपए का लाभ प्रति एकड़ प्राप्त करना अनुमानित है। इस प्रकार कृषक ने एक एकड़ गन्ने की खेती व सहफसली से लगभग दो लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित करने का अनुमान है। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह, उपगन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विजयपाल सिंह, सचिव गन्ना समिति अफजलगढ़ साहब सिंह सत्यार्थी, कृषक अमरीक सिंह के अलावा अन्य प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।