- एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने ग्राम प्रहरियों के साथ निकाला फ्लैग मार्च
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: कोतवाली थाना नजीबाबाद में एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने नजीबाबाद सर्किल के 90 ग्राम प्रहरी (चौकीदार) को डंडा व स्वेटर का वितरण किया। एसपी ने सभी से निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया।
थाना नजीबाबाद में आयोजित समारोह में एसपी डॉ धर्मवीर ने कहा कि चौकीदार पुलिस विभाग का अभिन्न अंग है। कानून व्यवस्था बनाये रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। क्षेत्र के सभी प्रहरियों से छोटी-बड़ी सूचना के संबंध में तत्काल बीट कांस्टेबल, हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होने कहा कि चौकीदार किसी भी बीट कांस्टेबल व हल्का प्रभारी से कम नही होता है। उन्होंने कहा कि चौकीदार का कार्य है कि वह अपने गांव में घरेलू हिंसा,युवतियों के भागने ,अवैध शराब की बिक्री ,हत्या जैसे मामलों से तत्काल थाने को अवगत कराएं यदि चौकीदार समय पर सूचना नहीं देगा तो ऐसे चौकीदार बर्खास्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा जो चौकीदार बुजर्ग हो गए हैं और अपने परिवार के किसी सदस्य को चौकीदार बनाना चाहते है तो वे अपने आवेदन दे दे, ताकि आगे की कार्यवाही हो सके।
कार्यक्रम में सीओ गजेन्द्र पाल सिंह,कोतवाल नजीबाबाद संजय शर्मा,नांगल सोती कोतवाल संजय पांचाल,सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा। इसके बाद एसपी ने ग्राम प्रहरियों के साथ अलग-अलग स्थानों से होकर पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च मे उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान मिशन शक्ति व जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया।