- क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निस्तारण का संकल्प दोहराया
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: ग्राम अहमदपुर सादात में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मोनिका चौधरी एड. को पुनः चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौ. कुलवीर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान का आश्वासन दिया।
अहमदपुर समिति के पूर्व चेयरमैन शैलेन्द्र चौधरी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं में बिजली बिल, गन्ने का भुगतान समेत कई समस्याएं सुनी गई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौ. कुलवीर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मोनिका चौधरी एड. को पुनः चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। बैठक में सुरेश चौहान, ब्रहमदत्त शर्मा, फूल सिंह सैनी, जगदीश प्रधान, विजय बहुगुणा, उमेश प्रधान, रमेश कुमार, हसीनुद्दीन, हुकुम पाल, देवेन्द्र चौहान, तारा सिंह आदि मौजूद रहे।