- एसपी ने सेवानिवृत्त हुए एसआई को भेंट की रामायाण, उढ़ाया शॉल
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने थाने के नवनिर्मित गेट व लाल सराय चौकी का मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले एसआई धर्मपाल सिंह को भी रामायण व शॉल भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की।
एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एएसपी देहात संजय सिंह, एसडीएम घनश्याम वर्मा, सीओ राकेश श्रीवास्तव व थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने मुख्य द्वार पर बने नवनिर्मित गेट व लाल सराय पुलिस चौकी पर पंडित विजय भारत ने पूजा पाठ कराई। इसके बाद एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
एसपी ने इस कार्य के लिए थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे व चौकी लाल सराय प्रभारी के प्रयासों की सराहना की। शनिवार को रविदास जयंती होने के कारण व्यस्तता को देखते हुए थाने से सेवानिवृत्त होने वाले एसआई धर्मपाल सिंह को एसपी ने रामायण भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर क्राइम प्रभारी विनय कुमार, एसआई कर्मवीर सिंह, अजय कुमार, योगेश कुमार, अख्तर व देवेंद्र सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मी व क्षेत्र के चौकीदार उपस्थित रहे।
नवनिर्मित चौकी का किया निरीक्षण
एसपी ने डबल फाटक पर नवनिर्मित चौकी का निरीक्षण किया। उन्होने चौकी निर्माण के लिए एक लाख रुपए का सहयोग करने की घोषण की। उन्होने बताया कि मुख्य चौराहे से उत्तराखंड समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों के वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जहां पर पुलिस के बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। जिसको देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौकी निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए।