Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबाबा दीप सिंह के जन्मदिवस पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

बाबा दीप सिंह के जन्मदिवस पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

- Advertisement -
  • पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की टीम ने लिया भाग

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: गांव प्रेमपुरी में धन धन बाबा दीप सिंह के जन्मदिवस पर समर्पित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बाबा जग्गा सिंह भूरी वालें व कोतवाल नरेश कुमार ने फीता काटकर संयुक्त रूप किया।

गांव प्रेमपुरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भूरी वाले बाबा के डेरे पर दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड की टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को पहले दिन दो मैचों का आयोजन किया गया।

पहले मैच कुक शेर पंजाब व खेरी खत्ता अफजलगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों की बीच कांटे की टक्कर दिखाई दी। खेरी खत्ता अफजलगढ़ राणा साहब टीम ने 49 अंक बनाएं, जबकि कुक शेर पंजाब टीम ने 33 अंक बनाए। इस तरह से खेरी खत्ता अफजलगढ़ की टीम ने 16 अंक से पंजाब को हराकर प्रतियोगिता बनें रहने के लिए अपनी जगह पक्की की।

जबकि दूसरा मैच मेंहदीपुर पंजाब व सतनामे पंजाब के बीच खेला गया। जिसमें सतनामे पंजाब टीम ने 47 अंक तथा मेंहदीपुर पंजाब टीम ने 40 अंक बनाए। सतनामे पंजाब टीम ने मेंहदीपुर पंजाब टीम को सात अंक से हराकर कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कराकर फाइनल खेलने के लिए अपनी दावेदार जारी रखें।

कबड्डी टूर्नामेंट में मैच रैफरी गुरुमुख सिंह, बूटा सिंह तथा रंजीत सिंह व कमेंटेटर मौहम्मद गोरी तथा गुरू वचन सिंह ने किया। इस अवसर पर बाबा गुलजीर सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार स्वरूप सिंह, जगरूप सिंह, अजविंदर सिंह बिस्ला, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, सुरेन्द्र सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, धनजीत सिंह, ज्ञान सिंह, जसवंत सिंह, धनजीत सिंह, हल्का इंचार्ज साहब सिंह, कस्बा इंचार्ज किरनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments