Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliप्रधानपति और सपा नेता समर्थकों के बीच संघर्ष, 4 घायल

प्रधानपति और सपा नेता समर्थकों के बीच संघर्ष, 4 घायल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

कांधला: क्षेत्र के गांव गंगेरू में ग्राम प्रधानपति समर्थकों और सपा नेता समर्थकों के बीच में जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद पुलिस ने रात भर गिरफ्तारी अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में जेल भेज दिया।

रविवार की देर रात्रि गांव गंगेरू में गांव प्रधान पति संजीव चौधरी व सपा नेता पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी राशिद जंग के समर्थकों के बीच मामूली विवाद को लेकर आपस में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। गांव में झगडे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अपने साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा कर उनका उपचार शुरू कराया।

गांव में झगडे की सूचना पर गांव प्रधानपति संजीव चैधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। बताया गया है कि इसके बाद प्रधानपति के द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया गया। जिसमें दोनों पक्षों में सहमति बन गई लेकिन इसी दौरान पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी राशिद जंग मौके पर पहुंच गया।

जिसके बाद उसके समर्थकों में जोश आ गया और देखते ही देखते एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रांगण में ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड गए तथा दोनों में जमकर मारपीट होनी शुरू हो गई। घटना को बढता देख पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी राशिद जंग अपनी गाडी को मौके पर ही छोड वहां से चुपचाप निकल गया। जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन में हंडकंप मच गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को तितर बितर किया। मारपीट के दौरान गांव प्रधानपति संजीव चैैधरी के डाईवर घायल हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने देर रात तक दबिश देकर 17 लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई तथा सभी का शांति भंग में चालान कर दिया।

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खडी राशिद की गाडी को पुलिस क्रेन की मदद से थाने ले आई। मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नही जायेगा। मामले में जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments