- तीनों तहसील पर सपा करेगी धरना प्रदर्शन, बैठक कर सफल बनाने का आह्वान
जनवाणी संवाददाता |
बागपत/खेकड़ा: जनपद की तीनों तहसील पर सोमवार को होने वाले सपा के धरने प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए है। खेकड़ा में रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने धरने प्रदर्शन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में उन्होंने भाजपा सरकार में गन्ना भुगतान, किसान विरोधी अध्यादेश, बेरोजगारी आदि के विरोध में होने वाले धरने प्रदर्शन को सफल बनाने का आहवान किया। वहीं बागपत के सपा कार्यालय पर बैठक कर सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
रविवार को सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष के आवास पर किया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष जगपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यदेश लाया गया है।
किसान विरोधी इस अध्यदेश के विरोध में सपा कार्यकर्ता सोमवार को प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन करेंगे। वह तब तक इस अध्यदेश का विरोध करते रहेंगे जब तक इन्हें वापिस नहीं ले लिया जाता है।
सपा नेता जितेंद्र यादव ने कहा की सपा किसान, मजदूर, मजबूर के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है। वह केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यदेश के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी निरंतर, भय, भष्टाचार का माहौल बना हुआ है।
युवाओं के पास रोजगार नहीं है। किसान का गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। लूट हत्या व डकैती जैसी घटनाओं से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ता सोमवार को तहसील में बड़ी संख्या में पहुँचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर शकील खान, सचिन राजपूत, पीयूष शर्मा, संदीप यादव, अभिषेक यादव, मोहम्मद शाबिर, देवेंद्र यादव, सुखबीर यादव, राकेश कश्यप, जसवंत सिंह, नबाबुदीन, शौकत मलिक, राशिद आदि मौजूद रहे।
सपा कार्यालय पर बैठक कर अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान
नगर के सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। कार्यालय प्रभारी विवेक वर्धन शर्मा ने कहा कि सोमवार को धरना प्रदर्शन कर कृषि अध्यादेश का विरोध किया जाएगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता नौ बजे अधिक से अधिक संख्या में कार्यालय पर पहुंचे और किसान विरोधी अध्यादेश, गरीबी दूर करने, बिजली दर वृद्धि वापस लेने, युवाओं को रोजगार देने सहित आदि मांगों को मुख्य रूप से उठाया जाएगा। इस मौके पर नागेन्द्र चौधरी, डब्बू चौहान, अमित शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, नतिन शर्मा, कर्मवीर प्रधान, राजीव प्रधान, हिमांशु दीक्षित, देवेन्द्र शर्मा, राजू प्रजापति आदि मौजूद रहे।