Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

ऊन में सपा के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

  • बैरियर के आगे एक प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपने पहुंचा

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रीपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।

सोमवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष राव तफर्रुफ खान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

उसके बाद 8 सूत्रीय मांगों जिनमें किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने, बेरोजगारी, कोरोना के इलाज में लापरवाही, महिलाओं एवं बच्चों की असुरक्षा तथा शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली की बढ़ी दरें कम करना आदि शामिल है, के संबंध में उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन में थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष राव तफर्रुफ ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर युवाओं व किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाएं। उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।

धरना प्रदर्शन करने वालों में उग्र सिंह, चौहान, नीरज पहलवान, नीरज चिकारा, शरीफ प्रधान, राजवीर सिंह, जितेंद्र राणा, मुस्तकीम, अमर सिंह, दिलेराम सैनी, कटार सिंह, मनोज कुमार, चमन सिंह आदि शामिल रहे।
इनसेट

प्रशासन रहा मुस्तैद

समाजवादी पार्टी के धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। तहसील कार्यालय पर झिंझाना, ऊन, चौसाना पुलिस मौजूद रही। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद पुलिस व सपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी हुई। बाद में पुलिस ने ज्ञापन देने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को अंदर जाने की इजाजत दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img