- – विजिलेंस ऑफिस से डयूटी कर वापस लौट रहा था घर
- – नेशनल हाईवें 119 पर नगली ईशा गांव के समीप हुआ हादसे का शिकार
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: मेरठ विजिलेंस ऑफिस से डयूटी कर वापस लौट रहे पीआरडी का जवान संडक दुर्घटना का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कार को कब्जे में मृतक जवान के परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुवास मवाना थाना क्षेत्र के गांव भैसा निवासी 50 वर्षीय अजब सिंह पीआडी में होने के चलते मेरठ स्थित विजिलेंस ऑफिस में डयूटी करता है। शुक्रवार सुबह अजब सिहं मोटर साइकिल से डयूटी से वापस गांव लौट रहा था।
अजब सिंह जब नेशलन हाईवे 119 स्थित नंगली ईशा गांव के समीप पहुंचा तो मवाना की और से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या युपी 15 बीएल 3854 ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें अजब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
रहागीरों ने सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक की पहचान भैंसा निवासी अजब सिंह की रूप में कर परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।