Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

खेल मंत्री ने डॉ मनोज तिवारी को किया सम्मानित

जनवाणी ब्यूरो |

वाराणसी: आईआईटी मैदान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारत बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय मैच के भव्य समापन समारोह में दिव्यांगजनों के खेल को प्रोत्साहित करने हेतु एआरटी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू के वरिष्ठ परामर्शदाता एवं प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी को खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

विदित हो कि डॉ मनोज तिवारी विगत दो दशकों से दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं। डॉ तिवारी पूर्वांचल के कई स्वयंसेवी संस्थाओं में दिव्यांगजनों के शीघ्र पहचान, आँकलन, परामर्श, पुनर्वास, शिक्षण एवं प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं जिसके लिए कई संस्थाओ द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। डॉ मनोज भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से पंजीकृत पुनर्वास मनोवैज्ञानिक भी हैं।

डॉ तिवारी ने 7 पुस्तकों का लेखन, राष्ट्रीय के स्तर पर एक दर्जन से अधिक शोध-पत्रों के प्रकाशन के साथ ही साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांगता एवं अन्य समसामयिक विषयों पर लेख लिखकर जन जागरूकता का कार्य करते रहते हैं। डॉ तिवारी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, कारागार बंदियों, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएससी बल, विद्यार्थियों व प्रबंधकों व अन्य जनसामान्य हेतु समय समय पर निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविरों के माध्यम से निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा, महासचिव डॉ संजय चौरसिया, पहल मनोचिकित्सा व परामर्श केंद्र के प्रिंस कुमार मिश्रा, योग प्रशिक्षक मनीष पांडेय, मेडिकल सोशल वर्कर मनीष सिंह, फार्मासिस्ट पवन कुशवाहा, शिक्षक डॉ मुकेश श्रीवास्तव, प्रबंधक संजय भगत, स्टाफ नर्स रोशनी वर्मा, परामर्शदाता शिप्रा चटर्जी, अमरजीत सिंह, अनुश्री पाठक, डाटा मैनेजर सुनील सिंह, आहार परामर्शदाता लक्ष्मी सिंह एवं बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने डॉ तिवारी को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img