जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सीसीएसयू में एमबीए डिपार्टमेंट के सामने ब्लैक महिंद्रा थार में सवार युवको पर फायरिंग का प्रयास, थार के सामने हवाई फायरिंग कर भागे युवक। नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 निवासी विकुल चपराणा शाम 4 बजे करीब अपने दोस्त अंकित के साथ अपनी महिंद्रा थार तपोवन के पास अपने दोस्त शम्भू पहलवान से मिलने जा रहा था। जैसे ही विकुल एमबीए डिपार्टमेंट के सामने पहुंचा तो फेयरवेल पार्टी से बाहर आए 2 लड़के कार के सामने खड़े हो गए हॉर्न बजाने पर भी सामने से नही हटे जिसके बाद कार सवार विकुल की कहासुनी हो गई।
कहासुनी होते ही दोनो युवक हवाई 2 राउंड हवाई फायर कर गाली देते हुए भाग गए। विकुल ने फायरिंग की सूचना 112 पर दी मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन सीसीटीवी में हमलावर कैद नही हुए है। पीड़ित विकुल की तरफ से मेडिकल थाने में तहरीर दे दी गई है।