Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

दिनदहाड़े विवि में फायरिंग कर फैलाई दहशत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीसीएसयू में एमबीए डिपार्टमेंट के सामने ब्लैक महिंद्रा थार में सवार युवको पर फायरिंग का प्रयास, थार के सामने हवाई फायरिंग कर भागे युवक। नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 निवासी विकुल चपराणा शाम 4 बजे करीब अपने दोस्त अंकित के साथ अपनी महिंद्रा थार तपोवन के पास अपने दोस्त शम्भू पहलवान से मिलने जा रहा था। जैसे ही विकुल एमबीए डिपार्टमेंट के सामने पहुंचा तो फेयरवेल पार्टी से बाहर आए 2 लड़के कार के सामने खड़े हो गए हॉर्न बजाने पर भी सामने से नही हटे जिसके बाद कार सवार विकुल की कहासुनी हो गई।

कहासुनी होते ही दोनो युवक हवाई 2 राउंड हवाई फायर कर गाली देते हुए भाग गए। विकुल ने फायरिंग की सूचना 112 पर दी मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन सीसीटीवी में हमलावर कैद नही हुए है। पीड़ित विकुल की तरफ से मेडिकल थाने में तहरीर दे दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img