Monday, September 25, 2023
Homeनौकरीएसएससी ने निकाली जूनियर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती,...

एसएससी ने निकाली जूनियर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती परीक्षा-2023 हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा एसएससी जेएचटी भर्ती 2023 के तहत कुल 307 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in के माध्यम से 12 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

एसएससी जेएचटी भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास हिंदी और अंग्रेजी विषय के साथ भारत में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा (01 अगस्त 2023 को ): उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन पेपर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) और पेपर- II (वर्णनात्मक) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क (100/-) का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) अथवा एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा। एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।

  • होमपेज पर जाकर भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

  • डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments