- कहा कि जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं, उनका सत्यापन किया जाए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसएसपी डा. विपिन ताडा सोमवार देर रात अचानक थाना लिसाड़ीगेट पहुंच गए। कप्तान को अचानक थाने में देखकर स्टाफ की सिटी-पिटी गुम हो गई। हालांकि डा. विपिन ताडा ने केवल वहां रजिस्टर चेक किए। उन्होंने कहा कि जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं, उनका सत्यापन किया जाए। साथ ही छोटी से छोटी घटना पर पहुंचे। थाने में जो भी रजिस्टर बने हैं उनको अपडेट रखा जाए। करीब डेढ़ घंटे तक एसएसपी थाना लिसाड़ीगेट में रहे।
इस दौरान उन्होंने प्रचलित मामलों को लेकर भी फीड बैक लिया। साथ ही मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की स्थिति पूछीं। उन्होंने वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण के आदेश दिए। थाना कार्यालय के अभिलेख, बैरिक, मैस, मालखाना, हवालात, महिला हेल्पडेस्क, कंप्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मोबाइल में खोए दारोगा और सिपाही लाइन हाजिर
कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट हापुड़ स्टैंड पर ड्यूटी मौजूद दारोगा सुमित व सिपाही अभिषेक को उनका मोबाइल प्रेम भारी पड़ गया। दोनों को लाइन में आमद दर्ज कराने के आदेश कर दिए गए। दरअसल, हुुआ यूं कि एसएसपी डा. विपिन ताडा थाना लिसाड़ीगेट का निरीक्षण करने के बाद वाया हापुड़ स्टैंड चौराहे से निकल रहे थे। जब उनकी गाड़ी हापुड़ स्टैंड भगत सिंह मार्केट के समीप पहुंची तो मोबाइल में खोए दारोगा व सिपाही पर अचानक उनकी नजर पड़ी। दोनों इस कदर मोबाइल में खोए हुए थे कि उन्हें एसएसपी के आने की आहट तक नहीं लगी। एसएसपी ने मौके पर ही दोनों को लाइन में आमद दर्ज कराने के आदेश कर दिए।