जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभागार में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी विभागों में शपथ कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। सभी विभाग राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने कार्मिकों एवं उनके परिजनों का वोटर लिस्ट में नाम है, यह सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने मतदाता वोटर लिस्ट में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभागीय स्तर पर भी किये जाएं, जिससे कि वोटिंग के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र नागरिकों का केवल पहचान पत्र ही नहीं है, बल्कि मतदान देने का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जाय।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिलों के साथ राज्य स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होगा। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, हॉफ मैराथन, स्लोगन राइटिंग, फोटो प्रदर्शनी, मेंहदी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन कॉलेजों के माध्यम से किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के लिए आयोग के विभिन्न आईटी प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध है। दिव्यांग मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में अधिकाधिक संख्या में शामिल कराने तथा उनको सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग करायी जाय। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर, रत्नेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार मिश्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार शुक्ला, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।