- मेडिकल के मंगलपांडेनगर में दो गुटों में ख्ूानी संघर्ष
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेडिकल थाना के मंगल पांडे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के समीप आज दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव हुआ। फायरिंग की गयी, लेकिन एसओ मेडिकल का कहना है कि कुछ हुआ ही नहीं है, जबकि लोगों ने जानकारी दी कि काफी देर तक हथियारों से लैस युवक एक-दूसरे के खून के प्यासे बने रहे। इसको लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा।
आसपास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां पर यह संघर्ष चल रहा था वहां मार पिटाई के हालात देखकर लोगों ने वहां से गुजरने तक की हिम्मत नहीं की। कुछ लोगों ने एक-दूसरे का खून बहाने पर अमादा युवाओं को रोकने के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत भी जुटायी, लेकिन तभी अचानक पथराव होने लगा और जो लोग बीच बचाव करने को जा रहे थे
वो खुद अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे। इस दौरान तमंचे से फायर किए जाने की भी बात लोगों ने बतायी। यह हंगामा काफी देर तक चला। मारपीट पर उतारू युवक हाथों में मोटी मोटी ईटें पत्थर व स्टिक लिए हुए थे। इनमें से एक पक्ष बाहर से आया था, जब काफी मारपीट हो गई तो जो युवक बाहर से आए थे, वो गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से वापस चले गए।
पुलिस ने नहीं की कॉल रिसीव
लोगों ने बताया कि एक दूसरे के खून के प्यासे लोगों को मारपीट करते देखकर पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर भी कॉल की। इसके अलावा थाना मेडिकल का भी सीयूजी नंबर मिलाया, लेकिन उनकी काल को रिसीव नहीं किया गया। यदि पुलिस समय रहते आ जाती तो कानून व्यवस्था भंग करने वालों को दबोचा जा सकता था। पुलिस के न आने की वजह से कानून व्यवस्था खराब करने वाले व शांति भंग करने वाले काफी देर तक एक दूसरे पर हमलावर रहे।
चौकी इंचार्ज को मौके पर नहीं मिला कोई
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में जब एसओ मेडिकल से संपर्क किया तो उन्होंने पहले तो घटना की जानकारी से ही अनभिज्ञता जाहिर कर दी। बाद में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट के वायरल हो रही एक वीडियो को देखकर उन्होंने मौके पर चौकी इंचार्ज को भेजा था। लेकिन जब वह पहुंचे वहां कुछ नहीं मिला। आसपास के लोगों ने भी पुलिस को कुछ नहीं बताया।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
दौराला: हाइवे किनारे सीएचसी दौराला के पास स्थित एक दुकान के बाहर रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मटौर गांव निवासी बिजेंद्र की हाइवे पर सीएचसी दौराला के पास दुकान है। रविवार को वह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान के बाहर जीतपुर गांव निवासी दीपक (35) पुत्र धर्मपाल का शव पड़ा था। शव मिलने की जानकारी पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली। जेब से आधार कार्ड और एक बैंक की पास बुक निकली। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक की जीतपुर गांव निवासी दीपक के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।