- 10 साल से नहीं मिल रहे खरीदार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने पहले आओ, पहले पाओ एक स्कीम चालू की हैं। पिछले दो माह से ये स्कीम मेडा में चल रही हैं, जिसमें सैनिक विहार स्थित शौर्य एन्क्लेव के फ्लैट भी बिक्री के लिए निकाल रखे हैं, लेकिन ये फ्लैट बिक नहीं रहे हैं। इनको इंतजार है कि उनके खरीदार कब आएंगे। एक दशक पहले इनका निर्माण हुआ था, लेकिन तभी से मेडा को इनके खरीदार नहीं मिल रहे हैं। पांच वर्षों से इनकी दरों में कोई वृद्धि भी इसी वजह से नहीं की गई है क्योंकि इनकी सेल नहीं हो रही हैं।
दरअसल, इसकी वजह है इनका निर्माण की गुणवत्ता बेहतर नहीं हैं, जिसके चलते लोग इनको नहीं खरीद पा रहे हैं। ज्यादातर फ्लैट यहां खाली पड़े हैं। फिर इसमें लगी लिफ्ट भी खराब पड़ी हैं। सुविधाएं जीरो हैं। इसको देखकर भी लोग वापस लौट जाते हैं। अब प्राधिकरण ने लंबे समय से इनकी डेटिंग-पेंटिंग भी नहीं करायी हैं। जगह-जगह से प्लास्टर उतरा हुआ हैं। बिल्डिंग मरम्मत मांग रही हैं, ऐसी अवस्था को देखकर ग्राहक वापस लौट जाते हैं।
इसी बात को प्राधिकरण के अधिकारी भी जानते हैं, हालांकि प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कुछ व्यवस्था सुधारने की दिशा में काम भी किया हैं। अब ये समस्या भी उनके सामने अधिकारियों ने रखी हैं। इसके बाद उम्मीद जगी है कि शौर्य एन्कलेव में अवश्य ही क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य आरंभ कराया जाएगा, जो लिफ्ट लंबे समय से खराब पड़ी है, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।
पार्क की हालत भी खराब हैं। कम्यूनिटी हॉल है, जिसकी हालत भी ठीक नहीं हैं। ओएसडी रंजीत कुमार ने इसका दौरा किया भी था और इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करके प्राधिकरण उपाध्यक्ष को भी दी थी। अब देखना ये है कि इसकी मरम्मत का कार्य मेडा अफसर कब तक करा पाते हैं?