Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsशेयर बाजार: सेंसेक्स 100 अंक से अधिक नीचे, निफ्टी भी टूटा

शेयर बाजार: सेंसेक्स 100 अंक से अधिक नीचे, निफ्टी भी टूटा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 67.57 अंक या 0.13 फीसदी ऊपर 52761.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.30 अंक या 0.15 फीसदी तेजी के साथ 15756.40 पर खुला। लेकिन, बाजार खुलने के साथ ही गिरावट फिर शुरू हो गई।

फिलहाल, सेंसेक्स110 अंक फिसलकर 52,584 के स्तर पर, तो निफ्टी 18 अंक टूटकर 15,703 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र में दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 153 अंक टूटकर 52,694 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 64 अंक फिसलकर 15,732 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1415 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में थे, जबकि टाटा स्टील, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट में थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments