- बाइक में टक्कर मारने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
- पथराव में पुलिस कर्मी घायल और गाड़ी क्षतिग्रस्त
जनवाणी संवाददाता |
खरखौदा: थाने की धीरखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नयागांव में बाइक में टक्कर मारने की सूचना पर पहुंची पीआरवी गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस कर्मियों से मारपीट और धक्का-मुक्की की गई। जिसमें दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए। गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने थाने पर घटना की जानकारी दी।
नया गांव निवासी राजीव पुत्र लाल सिंह ने रविवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि वह माता-पिता को रिश्तेदारी से लेकर वापस घर लौट रहा था। बाइक में दूसरे पक्ष ने टक्कर मार दी। जिसमें माता-पिता घायल हो गए।
सूचना पर पीआरवी 561 मौके पर पहुंची तो लाल सिंह पीआरवी पर तैनात चालक अजीत व दीवान रतनवीर को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाल सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पुलिस कर्मियों ने लाल सिंह को बचाकर गाड़ी में बैठा लिया और थाने लाने लगी तभी ग्रामीणों की भीड़ ने गाड़ी पर पथराव कर दोनों पुलिस कर्मियों से मारपीट में धक्का-मुक्की कर दी।
पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया और दोनों पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। वहीं, चालक अजीत जान बचाकर गाड़ी को लेकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के नामों की जानकारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।