Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

भाजपाई गिरफ्तार ना हुए तो होगी हड़ताल

  • नगर निगम में कर्मचारियों में रोष, दी चेतावनी, मीटिंग में लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम सहायक नगरायुक्त के साथ हुई अभद्रता की घटना को लेकर निगम के तमाम कर्मचारियों ने शनिवार को मीटिंग की, जिसमें ऐलान किया कि यदि बवाल करने वाले भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया तो कर्मचारी अनिश्चित हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह मीटिंग करीब दो घंटे चली, जिसमें निगम के तमाम कर्मचारी मौजूद थे। इसमें एक संयुक्त संघर्ष समिति भी गठित की गई, जो इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।

बता दें, सहायक नगरायुक्त ब्रजेश कुमार के साथ जिला अस्पताल से लेकर निगम आॅफिस तक बवाल चला था। उनकी गाड़ी का शीश तोड़ दिया तथा आरोप है कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। मामला था लोहिया नगर में गोवंश को लावारिस में फेंकने का।

भाजयुमो नेताओं का कहना था कि गोवंश को लावारिस फेंकने वाले दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के खिलाफ तो कार्रवाई की, मगर दो स्थाई कर्मियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की। यही नहीं मृत गोवंश को दबाने के लिए जमीन भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इन तमाम मुद्दों को लेकर बवाल हो गया था।

इसी मामले को लेकर शनिवार को तमाम कर्मचारी एकजुट हुए तथा दो टूक ऐलान कर दिया कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी को क्षति पहुंचाई है तथा सहायक नगरायुक्त ब्रिजेश सिंह पर हमला किया। यही नहीं, इस तरह के कृत्य से कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

बवाल करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तथा उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें। यदि गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो निगम के तमाम कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

निगम सफाई कर्मचारी नाइट शिफ्ट में नहीं करेंगे सफाई

सफाई कर्मचारी नेताओं ने भी शनिवार को मीटिंग में ऐलान कर दिया कि शहर की सफाई को लेकर लगाई गई नाइट ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा। क्योंकि सफाई कर्मियों को कोई सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। दो दिन पहले अब्दुल्लापुर से आ रहे सफाई कर्मचारी संजय पुत्र पालेराम साइकिल से घर लौट रहा था,तब उसकी साइकिल व दस हजार रुपये छीन लिये। रात्रि 8बजे से ग्यारह बजे तक जो सफाई अभियान चलता है,इसका सफाई कर्मचारी नेता कैलाश चंदोला ने बायकाट करने का ऐलान कर दिया। इस दौरान कर्मचारी नेता राजू ध्वन, अनीस अहमद आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img