Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

स्विमिंग पूल में डूबकर छात्र की मौत

  • पीड़ित परिजनों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा थानांतर्गत जेवरी गांव में स्थित एक स्विमिंग पूल में डूबकर एक छात्र की मौत हो गई। छात्र के दोस्त शव को लेकर गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचे जहां मृत छात्र के परिजनों ने दोस्तों की पिटाई कर दी। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

13 24

शास्त्रीनगर सेक्टर-तीन निवासी 17 वर्षीय यश वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा पांच दोस्तों के साथ जेवरी गांव में स्थित डम-डम, डिगा-डिगा स्विमिंग पूल गया था। दोस्तों ने बताया कि तैरने के दौरान यश गहरे पानी में चला गया जहां वो डूब गया। उस वक्त स्विमिंग पूल में कोई भी कोच या बचाने के लिये गार्ड नहीं थे। यश के डूबने से दोस्तों में हड़कंप मच गया। दोस्तों ने स्विमिंग पूल में मौजूद लोगों की मदद से यश को निकाला और भाग कर गढ़ रोड स्थित मेडविन अस्पताल लेकर आये। अस्पताल ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

15 22

इस बीच छात्र के परिजनों को खबर मिल गई और परिवार के लोग भागकर अस्पताल आए। बताया जाता है कि परिजनों ने जब दोस्तों से हादसे के बारे में पूछा तभी परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी। इसको लेकर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोस्तों को अलग किया। बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं, जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था।

परतापुर में भी स्विमिंग पूल में डूब गई थी महिला

एक सप्ताह पहले परतापुर स्थित स्विमिंग पूल में भी एक महिला डूब गई थी। हालांकि महिला को समय रहते बचा लिया गया था। इस घटना से भी हड़कंप मच गया था। इस तरह की घटनाएं स्विमिंग पूल पर आम हो गई है। यही नहीं पिछले वर्ष भी एक व्यक्ति की स्विमिंग पूल में नहाते समय मौत हो गई थी।

एक माह के अंदर गंगनहर में डूब चुके हैं पांच युवक

स्विमिंग पूल ही नहीं बल्कि गंगनहर में भी कई हादसे हो चुके हैं। सरधना, नानू और भोलाझाल पर गंगनहर में नहाते हुए पांच युवकों की जान जा चुकी है। यह पांचों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं। इस तरह के हादसे रुक नहीं पा रहे हैं। इन पर पुलिस भी अंकुश नहीं लगा पा रही है।

नहीं है एमडीए से मानचित्र स्वीकृत

मेरठ विकास प्राधिकरण से जेवरी के स्विमिंग पूल का मानचित्र स्वीकृत नहीं है यह स्विमिंग पूल अवैध रूप से चलाया जा रहा है इस पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है इस तरह से शहर में अवैध स्विमिंग पुल की बाढ़ आई हुई है आखिर इन पर मेरठ विकास प्राधिकरण और प्रशासन क्या शिकंजा कस पाएगा यह बड़ा सवाल है ।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img