- मनचला छात्रों को काफी दिन से कर रहा था परेशान
- अब दे रहा जान से मारने की धमकी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: महानगर में छात्राओं का सड़क पर निकलना भारी पड़ रहा है। मनचलों के कारण रोज छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मुकदमा दूसरी धाराओं में दर्ज कर रही है। लालकुर्ती के कसेरुखेड़ा में 12वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
पड़ोस में रहने वाला मनचला छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है। विरोध करने पर भी जान से मारने की धमकी देने लगा। छात्रा के भाई ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद जान से मारने की धमकी भी दे दी। पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं करते हुए मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली है। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कसेरुखेड़ा में रहने वाली युवती ने इस साल 12वीं की परीक्षा लालकुर्ती के एक इंटर कालेज से उत्तीर्ण की है। अब वह कॉम्पीटीशन की तैयारी के लिए आवेदन कर रही है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक कई दिन से छेड़छाड़ कर रहा था। इतना ही नहीं विरोध करने पर अगवा करने की धमकी देने लगा। छात्रा ने यह बात अपने भाई को बताई तो दो दिन पहले भाई के साथ मारपीट कर दी।
पहले तो समाज की बदनामी के डर से कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो थाने में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
आरोप है कि लालकुर्ती थाने के दारोगा ने छात्रा के बयान तक दर्ज नहीं किए है। लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने मारपीट की तहरीर दी है। इस मामले में एनसीआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।