जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली रुडकी बाईपास, घाट रोड स्थित दिल्ली इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के 4जी ईयर के छात्र पुनीत उपाध्याय ने कोविड-19 की गम्भीरता का देखते हुए सामाजिक दूरी को नियंत्रण करने वाली डिवाईस बनाई है। जिसका पूरा नाम सोसल डिस्टेंसिंग इलेक्ट्रानिक डिवाइस है। जिसको हम इलैक्ट्रिोनिक ब्रेसलेट भी कह सकते है।
यह हाथ में घडी के समान पहनी जायेगी। इस छात्र ने इससे पहले भी दुश्मन देश के इलैक्ट्रोनिक सिंग्नल को पकड़ने वाली डिवाईस भी बना चुका है।
इस डिवाईस द्वारा लोग आपस में नियमित दूरी बनाये रख सकते हैं जो कि चाह कर भी इस दूरी के दायरे का तोड़ नही सकते। जो लोग इस दूरी के नियम को तोड़ने की कोशिश करेंगे तो डिवाईस उन्हें एक हलका सा इलैक्ट्रिक करंट देकर लोगों को उचित दूरी बनाये रखने के लिये अनिवार्य कर देगी।
इस अवसर पर दिल्ली इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड़ टैक्नोलोजी के चेयरमैन प्रो0 उमा शंकर गोयल, सचिव नितिन मित्तल डीन शोभित शर्मा ने छात्र को डिवाइस बनाने पर बधाई दी है।
इस अवसर पर कालिज के प्लेसमेंटर डायरेक्टर रशद इलियास, स्टार्टअप के हेड प्रो निखिल गर्ग, ईसी के हेड आर्येन्द्र यादव, डाॅ सन्तोष सक्सैना, डाॅ बिन्दिया रत्नम, संजीव कुमार, केके पाठक, नीटू माटा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।