जनवाणी संवाददाता |
बडौत: सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एक गांव के छात्र ने फेल होने के बाद फांसी लगा ली।इससे परिवार में कोहराम मच गया। अनान फानन में छात्र को फांसी से उतार बड़ौत के निजी अस्पताल में लाया गया,लेकिन उपचार से पूर्व छात्र ने दम तोड़ दिया।
दरअसल, गत दिवस सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले छात्र ने भी जब अपना परीक्षा परिणाम देखा तो वह अनुत्तीर्ण मिला। परिजनों के डर से छात्र ने घर जाकर बिना किसी को बताएं कमरे में फांसी लगा ली।
परिजनों की निगाह किसी तरह उसपर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। आनन-फ़ानन में छात्र को फांसी से उतार नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार से पूर्व छात्र ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आननफानन में अंतिम संस्कार किया।
जहां से उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि छात्र को स्कूल द्वारा एक महीने पहले रेस्टिकेट भी किया गया था। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।