जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बीआईटी में पांंच दिवसीय स्काउट-गाइड के कैम्प का शुभारंभ कैम्प के प्रथम दिन स्काउट गाइट टेनर प्रभा दहिया एवं ज्योंति ने बीएड के छात्र एवं छात्राओं को स्काउट के इतिहास के विषय में और स्काउट के जनक वेडन पावेल के विषय में रोचक जानकारी दी।
स्काउट टेनर भारत भूषण अरोरा एवं प्रभा दहिया ने स्काउट के कार्यो एवं स्काउट के नियमों, उददेश्यों एवं स्काउट-गाइड के देश के प्रति कर्त्वयों की जानकारी देकर छात्रों में जिज्ञासा उत्पन्न कर राष्ट्रीय भावना का संचार किया। सच्चा स्काउट गाइड वही है जो अनुशासन का पालन कर अनुशाासित रहता है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1