Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

छात्रों को वापस मिलेगा विलंब शुल्क

  • छात्रों को विलंब शुल्क के 250 रुपये जमा करने की भी जरूरत नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परास्नातक परीक्षा फार्म आवेदन के साथ लिए जा रहे विलंब शुल्क की गलती को छात्रों की शिकायत के बाद देर रात पकड़ में आने पर सुधार लिया गया है। बता दें कि करीब 1000 छात्रों ने विलंब शुल्क के साथ फीस भरी थी, इन सभी छात्रों की अतिरिक्त धनराशि को लौटाया जाएगा।

अब परीक्षा शुल्क जमा करने के साथ छात्रों को विलंब शुल्क के 250 रुपये जमा करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म के पोर्टल पर एक संदेश भी डाल दिया है। जिसमें छात्रों को शुल्क जमा करने से पूर्व कंफर्म करने का सुझाव दिया गया है। जब तक विलंब शुल्क जमा कर चुके परीक्षार्थियों को धनराशि वापस की जाएगी।

बनेगा शुल्क वापसी का लिंक

विवि परीक्षा नियंत्रक डा. अश्वनी शर्मा ने बताया कि साइबर कैफे से परीक्षा फार्म भरने वाले अधिकतर छात्रों ने पुराने लिंक के जरिए फार्म भर दिया है। यह गलती परीक्षा फार्म भरवाने वाली एजेंसी के स्तर से हुई है जिसे सुधार दिया गया है। इसके साथ ही वित्त अधिकारी से चर्चा व निर्णय के बाद एक नया लिंक तैयार कर अतिरिक्त शुल्क जमा करने वाले छात्रों को उनके बैंक खाते की जानकारी ली जाएगी और उसके बाद धनराशि वापस होगी। अधिकतर छात्रों ने साइबर कैफे से फार्म भरा है जहां कैफे संचालक अपने बैंक खाते से फीस जमा कर छात्रों ने नकद ले लेते हैं। धनराशि सीधे छात्रों के खाते में ही भेजी जाएगी।

इन विषयों के है परीक्षा फार्म

सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित एलएलएम और एलएलबी-तीन वर्षीय तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा फार्म के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। साथ ही स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी-पांच पर्षीय, बीकाम एलएलबी पांच वर्षीय, बीजेएमसी, बीवोक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, बीपीईएस इंटीग्रेटेड एमटेक आदि पाठ्यक्रमों के सत्र 2022-23 के विषम सेमेस्टर तीन, पांच, सात, नौ की मुख्य परीक्षा और पिछले सालों व सत्रों के निर्धारित समय में योग्य छात्रों की भूतपूर्व एवं बैक पेपर परीक्षा फार्म भरे जा रहे है।

एमए, एमएससी सहित अन्य फार्म में हुई गड़बड़ी

विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के दौरान एमए, एमएससी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में विलंब शुल्क के नाम पर 250 रुपये भी जमा कराए जा रहे थे। जबकि परीक्षा फार्म भरने की अवधि 10 नवंबर तक है। जिन छात्रों ने इस गड़बड़ी के कारण अतिरिक्त शुल्क जमा किए हैं, वह विश्वविद्यालय की ओर से जारी लिंक में अपने विवरण भरकर अतिरिक्त शुल्क वापस ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कोई व्यवस्था किए जाने से विश्वविद्यालय की ओर से इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी अपडेट की जाएगी।

विवि की ओर से सत्र 2022-23 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। इसमें परास्नातक स्तर पर एमए, एमकाम, एमएससी और एमएससी-कृषि के विषम सेमेस्टर दिसंबर-2022 के तृतीय सेमेस्टर के फार्म भरे जा रहे हैं। इसके अलावा स्नातक स्तर की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की बीएससी-कृषि व बीएससी गृह विज्ञान के विषम सेमेस्टर तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर के की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा, भूतपूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img