Thursday, February 6, 2025
- Advertisement -

मदरसा सर्वे: अवैध मदरसों की रिपोर्ट डीएम के सुपुर्द

  • जिले में 164 मदरसे बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। एडीएम (ई) अमित कुमार के अनुसार सर्वे में जिले भर से कुल 164 मदरसे बिना मान्यता के चलते हुए मिले हैं। इस संबध में पूरी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने डीएम दीपक मीणा को सौंप दी है।

14 25

अब जिलाधिकारी यह रिपोर्ट शासन को भेजेंगे जिसके बाद इन बिना मन्यता प्राप्त मदरसों पर कोई फैसला लिया जाएगा। एडीएम (ई) के अनुसार मान्यता प्राप्त मदरसों का कोई सर्वे नहीं हुआ, क्योंकि जो सरकारी आदेश था उसमें सिर्फ गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे की ही बात कही गई थी। हालांकि सूत्रों के अनुसार जिले में लगभग पौने चार सौ मदरसे मान्यता के साथ संचालित होते हुए मिले हैं।

अभी कोई कार्रवाई नहीं: एडीएम

एडीएम प्रशासन अमित कुमार के अनुसार जो 164 मदरसे बिना मान्यता के मिले हैं। अभी फिलहाल उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। क्योंकि अभी शासन से सिर्फ सर्वे का ही आदेश आया है। बकौल एडीएम पहले रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी उसके बाद शासन स्तर से जो भी आदेश आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मदरसा संचालकों ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

मदरसों पर काम करने वाली एक प्राइवेट संस्था के सर्वे के अनुसार इस समय शहर के हुमायंू नगर व समर गार्डन इलाकों में मदरसों की बाढ़ सी आई हुई है। इसके अलाव तारापुरी, रशीद नगर, श्याम नगर व भुमिया पुल सहित विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बड़ी संख्या में मदरसे चल रहे हैं। उधर, समर गार्डन व हुमायूं नगर के कुछ मदरसा संचालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से कुछ लोग अवैध मदरसा संचालन का आरोप लगाकर उन्हे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

इन जिलों में अवैध मदरसों की भरमार

मुरादाबाद 585

बिजनौर 450

बस्ती 401

गोंडा 281

देवरिया 270

सहारनपुर 258

शामली 244

संत कबीर नगर 240

मुजफ्फरनगर 222

सिद्धार्थनगर 185

मदरसा सर्वे में ये जानकारियां ली गर्इं

  • मदरसे का नाम।
  • मदरसा चलाने वाली संस्था का नाम।
  • मदरसा किस साल शुरू हुआ।
  • मदरसे की बिल्डिंग निजि है अथवा किराय पर।
  • शौचालय, बिजली व पानी की व्यवस्था।
  • मदरसे की जगह सुरक्षित है या नहीं।
  • मदरसे में कितने छात्र पढ़ रहे हैं।
  • मदरसे में कितने टीचर पढ़ा रहे हैं।
  • मदरसे को क्या किसी संस्थान से मान्यता है।
  • मदरसे के बच्चे क्या किसी स्कूल में भी पढ़ते हैं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Police : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ओर से जारी हुआ नोटिस,पढ़ें पूरी​​ डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सभी धाम राष्ट्रीय एकात्मता के केंद्र: योगी आदित्यनाथ

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

Result: NTA ने जारी किया इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप C और D परीक्षा का रिजल्ट,ऐसे करें चेक

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img