- पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया के बीच हुआ करार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया के बीच सोमवार को एक एमओयू साईन किया गया। एमओयू के अनुसार तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के विद्यार्थियों को मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया विभिन्न मीडिया संगठनों में इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा।
विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और जॉब ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं छात्रों को प्लेसमेंट की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। मीडिया विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल भी मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया के गतिविधियों और कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करेगा तथा क्षेत्रिय राष्टÑीय एवं अंतर्राष्टÑीय कार्यक्रमों में शिक्षकों एवं विशेषज्ञों की सहभागिता को सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध कराएगा। आज के तकनीकी के युग में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंटर्नशिप के माध्यम से सीखने को मिलेगा और यही प्रशिक्षण अपने कार्य क्षेत्र में निपुणता और प्रवीणता के साथ एक सफल मीडिया कर्मी बनाएगा।
आज के विद्यार्थी ही कल के प्रतिष्ठित पत्रकार बनेंगे। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है समाज को जागरूक करने का कार्य इसी पत्रकारिता के माध्यम से किया जाता है। यह आवश्यक है कि सकारात्मक रिपोर्टिंग और लेखन पर जोर देना होगा। क्योंकि हम सकारात्मक होकर ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ ही लेखन के कौशल को विकसित करने पर जोर दिया। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा यह एमओयू विश्वविद्यालय एवं विभाग के लिए नए कीर्तीमान स्थापित करेगा।
यह विद्यार्थियों के लिए सैद्धांतिक एवं व्यवहारित दोनों पक्षों की जानकारी को प्रदान करेगा। प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि इस प्रकार के एमओयू विद्यार्थियों के लिए सुखद परिणाम देंगे। जिससे उन्हें रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलेगा। मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि यह फेडरेशन अकादमिक और औद्योगिक दोनो की क्षेत्रों में काम कर रहा है।
इस एमओयू के माध्यम से हम विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री की आवश्यकताओं से परिचित कराएंगे तथा उनके लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया की राष्टÑीय सचिव अमिता शर्मा, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, कला संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव और प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।