Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsडीआरडीओ का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री जनाथ सिंह ने आकाश मिसाइल के...

डीआरडीओ का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री जनाथ सिंह ने आकाश मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए दी बधाई

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: DRDO रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज एक परीक्षण किया। जिसमें सुबह 10:30 बजे नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का आडिशा के इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सफल परीक्षण किया।

जिसके बाद परीक्षण के दौरान हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोककर नष्ट कर दिया गया। बता दे इस परीक्षण के दौरान मिसाइल सिस्टम के आरएफ सीकर, लॉन्चर, मल्टी फंक्शन रडार और कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन सिस्टम का भी परीक्षण किया गया।

इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर में लगे रडार्स, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम से जो डाटा इकट्ठा हुआ, उससे भी नई पीढ़ी के आकाश मिसाइल सिस्टम की क्षमता का परीक्षण भी सफल रहा। वही डीआरडीओ के साथ ही भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में यह परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना, बीडीएल और बीईएल जैसी सरकारी कंपनियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मिसाइल के सफल परीक्षण से हमारी हवाई सुरक्षा की क्षमताओं में और ज्यादा इजाफा होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments