जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार तड़के से ही उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम को देखते हुए विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, नोएडा और दिल्ली के कई हिस्सों में जहां बारिश नहीं हुई, वहां का मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने वाली है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज अचानक मौसम परिवर्तन के चलते कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। pic.twitter.com/pIm9ZFdyDa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2023
बता दें कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से ही लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार यानि आज से सोमवार तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। 21 मार्च के बाद मौसम साफ होगा और इससे तापमान में वृद्धि होगी।