- रैपिड अधिकारी पहुंचे मौके पर, सड़क की कराई मरम्मत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली रोड पर रैपिड कंस्ट्रक्शन साइट के पास एक बार फिर से सड़क धंस गई जिससे रूट डायवर्ट करना पड़ा। इससे वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। सड़क रैपिड कार्यों की वजह से धंसी या फिर कोई और कारण था ये जांच का विषय है लेकिन एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार पाइप लाइन लीकेज की वजह से सड़क बैठी है। दरअसल, इस समय रैपिड का काम शहर में युद्ध स्तर पर चल रहा है। दिल्ली रोड पर भी पिलर निर्माण से लेकर अन्य कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं।
बुधवार को दिल्ली रोड पर ईरा मॉल से थोड़ा आगे लगभग 11 बजे के करीब सड़क धंस गई। सड़क धंसते ही वहां एनसीआरटीसी की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में तहकीकात की। इस दौरान दिल्ली रोड पर एक ओर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। डायवर्जन के बाद रैपिड की टीम ने उस गड्ढे को भरने का काम शुरु किया। यह गड्ढा लगभग तीन से चार फीट गहरा और लगभग डेढ़ से दो मीटर लम्बा था।
गड्ढे को भर कर एनसीआरटीसी की तकनीकी टीम ने उस पर लोहे की मोटी चादर ढक दी। दिल्ली रोड पर ईरा मॉल के पास देर शाम तक भी एक साइड का टैÑफिक डायवर्ट रहा। उधर ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद दिल्ली रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। एनसीआरटीसी के मार्शल भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में लगे रहे।
जमीन पाइप लाइन लीकेज के कारण धंसी!
दिल्ली रोड पर ईरा मॉल के पास जमीन धंसने का कारण रैपिड अधिकारी नगर निगम की पाइप लाइन में लीकेज बता रहे हैं। इस संबंध में एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह पाइप लाइन पिछले काफी दिनों से लीक थी जिस कारण वहां पानी भी जमा था। रैपिड अधिकारियों ने दलील दी कि जिस स्थान पर जमीन धंसी है वो रैपिड कंस्ट्रक्शन साइट से बाहर है।
उनका कहना था कि जमीन धंसने के बाद एनसीआरटीसी ने नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया कि दिल्ली रोड पर उनकी पाइप लाइन लीकेज के कारण जमीन धंस गई है, लेकि न निगम अधिकारियों की तरफ से कोई रिस्पॉस न मिलता देख एनसीआरटीसी ने स्वयं ही उक्त गड्ढे को भरना शुरु कर दिया। गड्ढा भर जाने तक उस साइड पर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया गया। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने यह भी बताया कि जमीन खुदाई की वजह से नहीं धंसी है बल्कि पानी की पाइन लाइन लीकेज के कारण ऐसा हुआ है।
रैपिड अधिकारियों ने यह भी बताया कि एनसीआरटीसी की मेरठ में मौजूद तकनीकी टीम से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही यह निष्कर्ष निकला कि जमीन धंसने के पीछे नगर निगम की लीक हुई पाइप लाइन ही मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि गड्ढा क्योंकि न तो रैपिड कंस्ट्रक्शन की वजह से हुआ और न ही कंस्ट्रक्शन साइट के भीतर हुआ, लेकिन चूंकि सूचना देने के बाद भी जब नगर निगम की टीम गड्ढा भरने नहीं पहुंची और न ही कोई रिस्पॉस मिला तब मानवीय आधार पर एनसीआरटीसी ने खुद ही गड्ढे को भरने का काम किया।
यहां भी दरक चुकी जमीन
- सबसे पहले नादिर अलीे बिल्डिंग में दरारें आर्इं
- फैज ए आम इंटर व डिग्री कॉलेज में दरारें पड़ीं
- केसरगंज पुलिस चौकी के पास जमीन धंसी
- सेंट जोजफ इंटर कॉलेज के बाहर जमीन धंसी
- मैसॉनिक लॉज के अंदर जमीन धंसी
- रुड़की रोड व माल रोड के पास पर जमीन धंसी
जमीन धंसने से हुआ ट्रैफिक डायवर्ट
रैपिड के कारण दिल्ली चुंगी में आई दरार के कारण सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ट्रैफिक डायवर्ट कराया गया जो देर रात तक चलता रहा। रैपिड के निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने गड्ढे को भरवाया और लोहे की मोटी चादर डलवाई। देर रात तक वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई थी। एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क में गड्ढे के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था।
वाहनों को शारदा रोड से निकाला गया। वहीं वाहनों को फुटबाल चौक से निकाला गया। वहीं, दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को टीपी नगर के अंदर से निकाला गया। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से गड्ढे को भर दिया गया है। गुरुवार को सुबह से ट्रैफिक सुचारु रूप से चला दिया जाएगा। जमीन धंसने से सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत फैल गई और अफवाहें उड़ने लगी कि कहीं जमीन धसक न जाए।