Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

हाय! ठंड: बर्फीली हवाओं ने ढाया कहर

  • प्रदूषण में भी हो रहा लगातार इजाफा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: बर्फीली हवाओं के साथ अब शीतलहर का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी ईलाकों में ठंड़ का अच्छा खासा एहसास बना हुआ है। जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। सामान्य से भी इस समय तापमान जा रहा है।

हालांकि 11 जनवरी के बाद मौसम विशेषज्ञ राहत की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, आज से हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बने हुए हैं। उधर, तेज धूप और हवाओं के न चलने से प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

इस समय हाड़कं पाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है। यह ठंड धीरे-धीरे अब बीमारी में तब्दील होती जा रही है। क्योंकि ठंड से लोगों को परेशानी होने के साथ-साथ बीमारी से भी जूझना पड़ रहा है। शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा। क्योंकि यह मौसम में कुछ राहत दिखती हुई नजर नहीं आ रही है, लेकिन आज हल्की बूंदाबांदी के आसार भी बने हुए हैं।

08 10

इसके लिए मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में तब्दीली जरूर आएगी, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी। राजकीय मौसम वैधशाला पर अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 97 एवं न्यूनतम आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह दो किमी शाम को चार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंका गया।

प्रदूषण ने किया परेशान

प्रदूषण में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मेरठ शहर के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी प्रदूषण का प्रकोप बढ़ा हुआ है। जब तक तेज धूप और तेज हवाएं नहीं चलेगी। जब तक प्रदूषण कम नहीं होगा। क्योंकि प्रदूषण कम होने के बाद ही लोेगों को राहत मिलेगी। इस प्रदूषण के बढ़ने से अस्थमा के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है। इसलिए अस्थमा के मरीजों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

इसलिए प्रदूषण के प्रकोप को कम करने के लिए नागरिकों को भी जागरूक होना पड़ेगा। गंगानगर में 307 प्रदूषण दर्ज किया गया। जो बेहद ही खराब स्थिति में रहा है। जबकि शहरों में प्रदूषण की स्थिति भी बेहद खराब श्रेणी में रही। जिसमें मेरठ में 249, बागपत में 308, गाजियाबाद में 270, मुजफ्फरनगर में 154, जयभीमनगर में 290, पल्लवपुरम में 149 आदि दर्ज किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img