सुभाष शिरढोनकर |
सनी लियोन, गजब की खूबसूरत होने के साथ, एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। डांसर तो वह गजब की हैं। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी सनी लियोन का अंदाज इतना अलग बोल्ड और हॉट है कि 43 की उम्र में भी उनके दीवानों की तादाद करोड़ों में है। 30 से अधिक हिंदी, साउथ की चारों भाषाओं सहित कुछ मराठी बंगाली, नेपाली और इंग्लिश, फिल्में कर चुकी सनी अब तक 10 म्यूजिक वीडियो, 5 वेब सिरीज और लगभग 10 टीवी शोज भी कर चुकी हैं। लेकिन एक पोर्न एक्ट्रेस वाले काले अतीत की वजह से उनके 12 साल के सक्सेसफुल करियर के बावजूद उन्हें अक्सर नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक पोर्न मूवी एक्ट्रेस से, एक फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर पहचान पाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी है। 13 मई, 1981 को ओरेटियो कनाडा के एक भारतीय सिख परिवार में सनी लियोन का जन्म हुआ। 1996 में सनी अपने परिवार के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया आकर बस गई। सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है।
1999 में ग्रेजुएशन करने के बाद दोस्तों की सलाह पर सनी लियोन ने मॉडलिंग शुरू की। 2005 में उन्होंने अपना नाम बदलकर सनी लियोनी करते हुए अमरीका और कनाडा की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। सनलस्ट पिक्चर्स ने सनी लियोन को लेकर 60 से अधिक एडल्ट पिक्चर्स का निर्माण किया। एक पोर्न स्टार के रूप में विख्यात सनी लियोन ने जब 2011 अमेरिका से मुंबई आकर, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 5’ में पहली बार हिस्सा लिया, तब उन्हें रातों रात लोकप्रियता मिली। ‘बिग बॉस सीजन 5’ (2011-2012) के बाद सनी को कुछ टीवी शोज के अलावा, महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ (2012) का आॅफर मिला। फिर तो सनी लियोन बैक टू बैक ‘जैकपॉट’ (2013) ‘शूट एट वडाला’ (2013) ‘रागिनी एम एम एस 2’ (2014) ‘एक पहेली लीला’ (2015), ‘कुछ कुछ लोचा है’ (2015), ‘मस्तीजादे’ (2016), ‘वन नाइट स्टेंड’ (2016) ‘बेईमान लव’ (2016), ‘तेरा इंतजार’ (2017) ‘मोतीचूर चकनाचूर‘ (2019) और ‘ओह माई घोस्ट’ (2022) जैसी लगभग दो दर्जन हिंदी और लगभग इतनी ही रीजनल लेग्वेज की फिल्मों में नजर आईं।
सनी लियोनी आखिरी बार दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ (2023) में नजर आर्इं। कुछ फिल्मों में तो सनी महज आयटम सांग्स वाले स्पेशल अपीरियंस में थी लेकिन उन्हें भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। एक्टिंग में लाख नुक्स होने और उनके काले अतीत की परवाह न करते, हर किसी ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया। मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में उन्हैं खूब मान सम्मान, ढेर सारी दौलत और शौहरत के साथ एक नई पहचान मिली और वह सेलिब्रिटी बन गर्इं। जिस वक्त सनी ने भारत का रुख किया, उन्हें अंदेशा था कि भारत के संकीर्ण मानसिकता वाले लोग शायद उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन यहां पर न सिर्फ उन्हें स्वीकार किया गया बल्कि भरपूर सम्मान भी मिला। दर्शकों ने उन्हें दिल से चाहा और पसंद किया। दर्शक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते थे।
सनी को जितनी खुशी, पति डेनियल और तीन बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ वक्त बिताने में नहीं मिलती, उससे कहीं ज्यादा खुशी काम करते हुए होती है। सनी हर दिन, आगे बढते हुए, लगातार तरक्की कर रही हैं। उन्हें अभी भी अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। उनकी झोली मलयालम फिल्म ‘रंगीला’, तमिल फिल्म ‘वीरमादेवी’, ‘शीरो’, ‘कोटेशन गैंग’, कन्नड़ फिल्म ‘यू आई’, बॉलीवुड फिल्म ‘कोका कोला’ और ‘हेलेन’ जैसे आॅफर्स से भरी पड़ी है। वह ‘द बैटल आॅफ भीमा कोरेगांव के स्पेशल डांस नंबर में भी नजर आएंगी।