- स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री की मांग को लेकर सपा का धरना जारी
जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: देहरादून हाईवे छुटमलपुर बाईपास पर क्षेत्र के लोगों का टोल फ्री कराने की मांग को लेकर सपाइयों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। मौके पर जमा सपाइयों ने ऐलान किया है कि धरना-प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक स्थानीय लोगों को सहूलियत नहीं मिल जाती।
बता दें कि टोल फ्री की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का सपा की अगुवाई में धरना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। देहरादून हाइवे किनारे सपाइयों का जमघट लग गया था। इसी कड़ी में बुधवार के दिन भी सपाई टोल फ्री की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। एक रोज पहले मंगलवार के दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ टोल पर इकट्ठा होना शुरू हो गई थी, जिसमें नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व एमएलसी उमर अली खान, माविया अली, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने जल्द से जल्द टोल फ्री कराने को लेकर आवाज उठाई थी।
बुधवार को धरना स्थल पर मौजूद समाजवादी के जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि यह धरना जब तक चालू रहेगा जब तक लोकल लोगों से अवैध वसूली बंद नहीं की जाती। अगर टोल पर ऐसे ही मनमानी चलती रही तो आने वाले समय में आरपार की लड़ाई होगी। फरहाद ने कहा कि टोल पर तम्बू लगाया गया है। हम सब दिन-रात धरने पर बैठे हैं। फरहाद आलम ने कहा कि लोकल के ग्रामीण व किसान पास के छुटमलपुर गागलहेड़ी में अपना कारोबार कर रहे हैं, जो कि दिन रात इसी टोल से गुजरते रहते हैं।
बार-बार यह लोग टोल देंगे तो यह लोग खाएंगे क्या और अपने बच्चों को खिलाएंगे क्या। फरहाद ने यह भी कहा कि जहां भी टोल लगता है उसके दायरे में पड़ने वाले गांवो का टोल फ्री होता है। लेकिन यह टोल मैनेजर अपनी मनमानी पर उतारू है। टोल मैनेजर की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी। मंगलवार के दिन धरने प्रदर्शन में पहुचे एसडीएम सदर व एएसपी के एक दो दिन में संबंधित अधिकारियों से वार्ता कराने के आश्वासन के बाद सपा नेता व भीड़ मौके से कूच कर गई थी। इसके बाद अलबत्ता पांच लोगों को धरना जारी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
बुधवार के दिन पांच लोग धरने पर डटे हुए हैं। देहात विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजिक प्रधान, जुनैद, फैजान प्रधान, रागिब अली, इरशाद अल्वी, जुल्फिकार, प्रदीप राणा, रोबिन सैनी, शहजाद, अनस गाढा, हाजी हुसेन, राव शाहिद, हाजी छोटा, सज्जाद, अनिल, आलम राव, मोहित कांबोज, सुनील, अंकुर आदि मौजूद रहे।