नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नागिन 3 से फेमस हुई सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर सुमित सूरी के साथ चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने इस साल फरवरी में शादी करने की बात कही थी। हालांकि, कुछ कारणों से शादी की तारीख आगे बढ़ गई थी लेकिन अब अभिनेत्री सुरभि ज्योति और अभिनेता सुमित सूरी 27 अक्तूबर को शादी करने जा रहे हैं। कपल ने शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल के एक रिसॉर्ट को बुक किया है।
शादी की रस्में होंगी अनूठे तरीके से
रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि और सुमित ने अपनी शादी के लिए रिसॉर्ट का चुनाव किया है। बताया जा रहा है कि,शादी की रस्में अनूठे तरीके से होंगी। फिल्म में इको फ्रेंडली तरीकों को अपनाया जाएगा। इससे पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष के महत्व को अलग-अलग तरीकों से समझा जाएगा। प्रकृति को महत्व देते हुए इस शादी को कपल ने प्लान किया है।
ऐसे हुई थी सुरभि और सुमति सूरी की पहली मुलाकात
सुमति सूरी और सुरभि ज्योती की पहली मुलाकाता एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान हुई थी। दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था। साल 2019 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।