Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

शीत लहर से सूर्यदेव भी हारे

  • रात का पारा पांच डिग्री पर पहुंचा, तीन दिन कोहरे और पाले का रहेगा असर

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: रविवार को दिन भर तेज हवाओं ने शीतलहर का अहसास कराए रखा। दिन निकलते ही धूप निकली और मौसम भी साफ रहा, लेकिन तेज हवाएं चलने के कारण मौसम में ठंड़ा बना रहा। जिसके चलते दिन भर लोग परेशान दिखाई दिए। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी और कोहरे और पाले का भी अच्छा खासा असर मौसम में देखने को मिलेगा। क्योंकि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण तेज और बर्फीली हवाएं चल रही है।

जो मौसम में ठंडक बना रही है। इसलिए मौसम में ठंडक का अहसास होना लाजिमी है। ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम में भी गड़बड़ी का असर दिखाई दे रहा है। क्योंकि इसके असर के चलते मौसम में बेहद परेशानी देखी जा रही है। इसलिए मौसम के अभी साफ और शुष्क रहने की संभावना कम है। इसलिए अभी सर्दी का अच्छा खासा प्रकोप देखने को मिलेगा। हालांकि रात क ा तापमान पांच डिग्री पर पहुंचा है। क्योंकि रात में सर्दी का अच्छा खासा अहसास देखने को मिल रहा था।

राजकीय मौसम वैधशाला पर रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 71 एवं न्यूनतम आर्द्रता 38 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह और शाम दोपहर के समय चार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंका गया। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अभी कोहरे और पाले का असर बना रहेगा। अगले तीन दिन सर्दी के लिहाज से बेहद खास और अहम है। महानगर का प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा था।

रविवार को तेज हवाएं दिन निकलते ही चलने लगी। जिससे प्रदूषण का प्रकोप कम हुआ है। क्योंकि प्रदूषण का प्रकोप तभी कम हो सकता है। जब या तो तेज हवाएं चले या फिर सूरज की तपिश निकले। जिसके बाद ही प्रदूषण की रोकथाम हो सकती है। मेरठ में प्रदूषण का प्रकोप रविवार को कम हुआ है। जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। इन शहरों में प्रदूषण का स्तर: मेरठ में 174, गाजियाबाद में 167, बागपत में 190 मुजफ्फरनगर में 180 आदि। मेरठ के इन स्थानों पर प्रदूषण का स्तर: गंगानगर में 224, पल्लवपुरम में 100, जयभीमनगर में 199 आदि।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img