जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएम ने ऐसे लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं जिन लोगों के खिलाफ गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हुए है। डीएम ने ऐसे 50 लोगों के लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं।
डीएम के. बालाजी ने एक माह के कार्यकाल में करीब 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं। डीएम ने जिनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं, उनके खिलाफ गंभीर अपराध में मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा शस्त्रों के दुरुपयोग आदि की शिकायतें हैं। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निर्धारित तिथि पर स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से लिखित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।
नोटिस का जवाब न देने पर शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी जारी की है। धीरज पुत्र रणवीर कंकरखेड़ा, रामवीर पुत्र अतर सिंह दौराला, खालिद पुत्र फईमुद्दीन इंचौली, जाकिर पुत्र अलीशेर इंचौली, बद्दू पुत्र अमीनुद्दीन इंचौली, नफीस पुत्र आमीन इंचौली, संजय पुत्र राम सिंह इंचौली, हाजी रहीशु पुत्र हाजी यामीन इंचौली, मदन पाल पुत्र महेंद्रू इंचौली, यशपाल पुत्र रणवीर इंचौली, मनीष पुत्र मदन पाल इंचौली, अमर राणा पुत्र नरेश कुमार मवाना, योगेश पुत्र जयप्रकाश गुप्त इंचौली, भूपेंद्र पुत्र बलवंत इंचौली, अशोक पुत्र तेजपाल इंचौली, अमीन पुत्र इकबाल इंचौली, आमोद शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा गंगानगर, उमेश कुमार पुत्र हेमचंद रोहटा, सुधीर पाल सिंह पुत्र अतर सिंह ब्रह्मपुरी, मो. उस्मान पुत्र रफीक अहमद फलावदा, सरफराज पुत्रनिजाम सदर बाजार, जुनैद पुत्र हाजी इरशाद कोतवाली, हाजी इलियास पुत्र बाबू खां कोतवाली, सलीम पुत्र कालू परीक्षितगढ़, जोहर रहीश पुत्र रहीसुद्दीन देहली गेट, मो. जफर पुत्र मकबूल हुसैन देहली गेट, कुलजीत पुत्र सत्यपाल फलावदा, महेश कुमार पुत्र जबर सिंह सरधना, आस मोहम्मद ऊर्फ आसू पुत्र हबी रोहटा, तिजारत अली पुत्र इदरीश सरधना, अजीत सिंह पुत्र खेमचंद मुंडाली, अवधेश पुत्र अजीत सिंह मुंडाली, राजकुमार ऊर्फ राजू पुत्र मनीराम टीपीनगर, योगेश पुत्र ओमप्रकाश इंचौली, सुरेंद्र पाल पुत्र सुधीर पाल ब्रह्मपुरी व मुन्ना पुत्र मोहम्मद खान देहली गेट आदि शामिल हैं।