Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

रिटायर्ड इंस्पेक्टर के पुत्र की संदिग्ध मौत

  • बिल्डिंग से गिरा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थानांतर्गत शताब्दीनगर की जलवायु विहार कालोनी में रहने वाले सीआरपीएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे की पांचवीं मंजिल से गिरने संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की बहन ने सुसाइड से इंकार करते हुए अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। एसपी सिटी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का लग रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

परतापुर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोहटा थाने के चिदौड़ी निवासी जंगबहादुर सीआरपीएफ से रिटायर्ड हो चुके हैं। जंगबहादुर परतापुर के शताब्दीनगर स्थित जलवायु टावर की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट में जंगबहादुर का बेटा 30 वर्षीय गौरव कुमार रहता था। जंगबहादुर रिटायर्ड होने के बाद परिवार के साथ गांव चिदौड़ी में रह रहे हैं। सोमवार को गौरव जलवायु टावर की पांचवीं मंजिल से गिर गया।

गौरव एक फ्लैट के छज्जे से दूसरे फ्लैट में कूदकर जा रहा था। अचानक गौरव का पैर पिछल गया, जिससे वह पांचवीं मंजिल से जमीन पर गिर गया। गौरव को जमीन पर पड़ा देख टावर में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गौरव फ्लैट में अकेला ही रहता था। जलवायु टावर में रहने वाले लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। तभी इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजन को सूचना देकर गांव से बुलाया गया। गौरव की बहन का कहना है कि रात उससे फोन पर बात हुई थी। सुसाइड करने या गिरने का कोई औचित्य नहीं है। गौरव को किसी ने पांचवीं मंजिल से धक्का दिया है।

फोरेंसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। गौरव के मोबाइल की सीडीआर निकाल कर पूरे मामले की विस्तार से पड़ताल की जा रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि देखने में यह यह हादसा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि फोरेंसिंक टीम के द्वारा जांच कराई जा रही है। कालोनी वालों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही गौरव पांचवी मंजिल से गिरा जोर से धमाके जैसी आवाज हुई।

लोग जब भागकर गए तो देखा गौरव बुरी तरह से लहूलुहान हालत में पड़ा कराह रहा है। जब तक लोग मदद के लिये आगे आते उसकी मौत हो चुकी थी। इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया। रिटायर्ड पिता, मां और दोनों बहनें मौके पर आई और आसपास के लोगों से जानकारी ली।

हाइवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत

नेशनल हाइवे पर रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल युवकों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को फोन कर सूचना दी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने पर तहरीर दी।

हाइवे स्थित खड़ौली गांव के सामने शनिवार रात दिल्ली की तरफ से आ रही पल्सर बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद दोनों युवक हाइवे पर गिर गए। एक युवक का सिर सड़क पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हो गया था।

राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की पहचान मंगल बहादुर पुत्र रिनिया बहादुर निवासी सेक्टर-पांच राजेंद्र नगर गाजियाबाद और घायल युवक की पहचान 35 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार दोनों युवक साहिबाबाद में चौकीदारी का काम करते थे। दोनों युवक शिवरात्रि पर हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से बाइक पर निकले थे। मूल रूप से दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं। काम के चक्कर में दोनों युवक परिवार संग नेपाल से भारत आ गए थे। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया। वहीं, परिवार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, Washington Post ने भी उजागर किया पाकिस्तान का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Jammu-Kashmir के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के...

UP News: लखनऊ-रायबरेली रोड पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा...
spot_imgspot_img