- रोटरी क्लब मिडटाउन की तरफ से बनाया गया टॉयलेट ब्लॉक
जनवाणी संवाददाता |
शामली: स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज बाबरी में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया जिसका क्लब के मंडलाध्यक्ष ने लोकार्पण किया।
गुरुवार को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट के तहत एक टॉयलेट ब्लॉक का लोकार्पण स्वामी कल्याणदेव कन्या डिग्री कॉलेज बाबरी किया गया। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रोटेरियन राजीव सिंघल रहे। उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की। क्लब अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे कार्य करता रहेगा।
चीफ असिस्टेंट गर्वनर रो. सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में जरूरत के ऐसे कार्य करता रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसीपल देवेंद्र कुमार, प्रबंधक कृष्णपाल शास्त्री, क्लब के सचिव रो. कौशल कृष्ण और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।