Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatभगवती जागरण में मधुर भेंटों पर थिरके श्रद्धालु

भगवती जागरण में मधुर भेंटों पर थिरके श्रद्धालु

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: प्राचीन सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर बस स्टैंड बिनौली के तत्वावधान में रविवार की रात्रि दूसरे मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने मधुर संगीतमय धुनों पर एक से बढ़कर एक माता रानी की भेटों का गुणगान कर रात भर श्रद्धालुओं को थिरकाये रखा।

पंडित सत्यनारायण के निर्देशन में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मां भगवती जागरण का फीता काटकर उदघाट्न रालोद नेता अजीत सौलंकी, ज्योति प्रवजलित प्रधान वेदपाल धामा, झंडारोहण गगन धामा, महेश धामा, चुनरी भेंट अवनीश तोमर, छत्र गुलवीर धामा, माल्यार्पण अरुण धामा ने किया। मास्टर रमेश धामा, अंकित धामा, उपेंद्र धामा, सुनील धामा, राजू तोमर, संदीप धामा, राजीव धामा, सुनील धामा, सेंसरपाल खटीक, प्रमोद कश्यप, अंकुर रोधिया ने माता रानी के चरणों में नारियल चढ़ाया।

30 13

जागरण में 31 फुट ऊंचा सजा माता रानी का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। प्रसिद्ध कलाकार एस डी राजा खेकड़ा, शालू चौधरी शामली ने चलो बुलावा आया है, मैया का चोला है रंगला, ऊंचे पहाड़ों वाली मां, अरी मैया कन्हैया की, चिर के छाती बोले पवन पुत्र हनुमान, जब से मैया दर्श मिला, भोले ओ भोले सहित अनेकों एक से बढ़कर  एक भेटों का गुणगान कर रात भर श्रद्धालुओं को थिरकाये रखा।

प्रातःकाल रवि भाटिया, नरेंद्र पांचाल के द्वारा माता रानी की सुनाई गई। प्रसाद का वितरण मोनू वर्मा ने किया। जागरण में पंडित ओमप्रकाश, अनिल धामा, मुकेश विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, टीटू, राजू भाटिया, नमन जैन, बिजेंद्र, कपिल भाटिया, अर्पित गुप्ता, मास्टर सत्यप्रकाश शर्मा, नरेंद्र राठी आदि का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments