Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

हत्याकांड की आरोपी इनामी महिला तब्बसुम गिरफ्तार

  • दो साल पहले प्रेमी साकिब की हत्या में थी शामिल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सरधना पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार चल रही 10 हजार रुपये की इनामिया आरोपी तबस्सुम पत्नी बिलाल उर्फ भोला निवासी मोहल्ला घोसियान को दौराला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तबस्सुम वर्ष 2021 से में वांछित चल रही थी। साकिब पुत्र शाहिद अली निवासी नंगला आर्डर रोड नई बस्ती कस्वा की दोस्ती तालिब पुत्र आजम निवासी घोसियान के साथ थी। मृतक साकिब का तालिब के घर आना जाना था।

जिस बीच मृतक साकिब के संबंध बिलाल उर्फ भोला की पत्नी तबस्सुम के साथ हो गये। एक दिन तालिब ने शाकिब को तबस्सुम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस बात को अभियुक्त तालिब ने अगले दिन अपने भाई बिलाल उर्फ भोला को बताया था। जिस पर बिलाल उर्फ भोला, अजीम पुत्र आजम तथा नफीसा पत्नी आजम व अजीम पुत्र आजम तथा तालिब पुत्र आजम व तबस्सुम पत्नी बिलाल उर्फ भोला ने आपस में बातचीत करके शाकिब की हत्या की योजना बनायी थी।

इनके साथी अजीम के पास पहले से डेरी में तीन छुरी रखी थी जिन्हें अभियुक्त अजीम द्वारा बिलाल उर्फ भोला को शाकिब की हत्या करने के लिए दिया गया था। योजना के मुताबिक अजीम तथा बिलाल उर्फ भोला को पहले से निश्चित जगह रजवाहा नवाबगढ़ी पर जाना था। चूंकि मृतक शाकिब व तालिब में घनिष्ठ दोस्ती थी। जिस पर तालिब द्वारा मृतक शाकिब को धोखे से फोन करके उसकी बाइक से रजवाहा नवाबगढ़ी पर लेकर पहुंचा। योजना के अनुसार अजीम व बिलाल उर्फ भोला को रजवाहा नवाबगढ़ी पर शाकिब की हत्या की घटना को अंजाम देने जाना था,

12 28

किन्तु किसी कारण आजम घटना वाले दिन को नहीं गया था। तालिब मृतक शाकिब को रजवाहा नहर पटरी पर लेकर पहुंचा तो बिलाल उर्फ भोला पहले से तय स्थान नवाबगढ़ी रजवाहा पर छुरियों के मौजूद था। जिसके बाद तालिब व बिलाल उर्फ भोला ने मृतक शाकिब को नीचे गिराकर व मृतक के दोनों हाथ पीछे बांधकर गला रेतकर व शरीर पर कई जगह दोनों अभियुक्तों तालिब व बिलाल उर्फ भोला ने साथ लायी छुरियों से वार करके शाकिब की निर्मम हत्या कर दी

तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना के समय पहने कपड़ो व छुरिया को अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया तथा मृतक साकिब के मोबाइल को तोड़कर गांव के पास के तालाब में फेंक दिया। इसके पूर्व वर्ष 2019 में मोहसीन पुत्र महमूद निवासी नवाबगढ़ी थाना सरधना के अभियुक्त बिलाल उर्फ भोला की पत्नी तबस्सुम से अवैध संबंध के शक में बिलाल उर्फ भोला द्वारा मोहसीन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

शादी के बाद दो लाख मांगे, घर से निकाला

कसेरूखेड़ा निवासी एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने धक्के मारकर घर से निकाल दिया। कसेरूखेड़ा लालकुर्ती निवासी करिश्मा पुत्री मुकेश का विवाह 6 मार्च वर्ष 2023 मेें कसेरूखेड़ा निवासी गौतम पुत्र इन्द्रजीत के साथ हुआ था। करिश्मा सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची और पति के खिलाफ शिकायतपत्र सौंपा।

विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से उसका पति दो लाख की मांग कर रहा था। दहेज के दो लाख न देने पर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस आॅफिस पहुंचकर एसएसपी से शिकायत की है। उधर, ससुरालियों ने जान से मारने की धमकी दी है।

सऊदी अरब से लौटा पति, कर रहा दूसरी शादी

सउदी अरब से लौटे पति ने आते ही दूसरी शादी करने पर अड़ गया। महिला ने पति से विरोध जताया तो उसने तीन बार तीन तलाक कहते हुए उसे तलाक दे दिया। महिला ने पति की शिकायत पुलिस आॅफिस पर एसएसपी से की है। लिसाड़ी गेट निवासी एक महिला पुलिस आॅफिस पहुंची और एसएसपी को एक शिकायतपत्र दिया। महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी।

वर्ष 2013 में उसने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके अगले वर्ष ही पति सउदी अरब चला गया। अब वहां से उसका पति लौटा तो उससे दूसरी शादी की बात करने लगा। वह कहता है कि मैं दूसरी शादी करुंगा। जब महिला ने विरोध किया तो तीन बार तलाक तलाक कह दिया। महिला ने पति के वीजा पासपोर्ट को जब्त कर कार्रवाई की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img