- जिला उद्योग बंधुओं की बैठक में लीड बैंक मैनेजर को निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति जानते हुए बैंक शाखाओं में लंबित आवेदन पत्रों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए गए।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
उन्होंने कहा कि अनुदानपरक विभागीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए। डीएम ने बिंदुवार समस्याओं को सुनते हुए लंबित शिकायतों का निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उद्योग बंधुओं ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त कराए जाने,औद्योगिक क्षेत्र शामली कैराना रोड पर रोडवेज बस स्टैंड पर बस रूकने तथा औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना की समस्याएं बताई।
जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक के बाद लघु उद्योग भारती की ओर से जिलाधिकारी को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
बैठक में सहायक आयुक्त डा. बनवारी लाल, लीड बैंक मैनेजर उमाशंकर, आईआईए अध्यक्ष अनुज गर्ग, साइमा के अध्यक्ष अंकित गोयल, आशीष जैन, वेदप्रकाश आर्य आदि मौजूद रहे।