Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

वाहन चलाते समय फोन पर बात करना हो सकता है जोखिम भरा

  • वाहन स्वामियों को जागरूकता करने के लिए शहर में यातायात माह शुरू
  • आखिर क्या कहलाती है हमारी ये घोर लापरवाहियां?

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बाइक चलाते वक्त या ड्राइविंग करते वक्त अक्सर लोग फोन पर बात करते नजर आते हैं। हर साल कई लोग ड्राइविंग या राइडिंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग इन घटनाओं से कोई सीख नहीं लेते और बार-बार ये लापरवाही करते नजर आते हैं। अगर आप भी यही गलती करते हैं तो आप हादसों को न्योता देते हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना आजकल लोगों खासकर युवाओं के लिए नई बात नहीं है।

19 11

युवा वर्ग तो बाइक चलाते समय ईयर फोन लगाकर बात करते हैं या फिर गाने सुनते रहते हैं। ऐसा करके वह अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। खास बात यह है कि इसे आप और हम सभी देखते हैं, लेकिन इस पर रोक लगाने के बारे में नहीं सोचते। यही वजह है कि मोबाइल फोन अब हादसों का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। शहरों में इसे रोकने के लिए पुलिस चालान करती है, लेकिन छोटे जनपदों में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना आम बात मानी जाती है।

शायद इसी वजह से पुलिस ऐसे मामलों में कम ही चालान करती है। मोबाइल फोन हादसों की वजह न बनें, इसके लिए आप और हमें जागरूक होना होगा वहीं पुलिस को भी अपनी ड्यूटी समझनी होगी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर किसी से बात करना खतरनाक होता है। एक कॉल उठाना जीवन का काल बन सकता है। सड़क पर अधिकतर हादसे यातायात नियमों को तोड़ने की वजह से होते हैं।

20 10

इसमें सबसे बड़ी वजह मोबाइल का इस्तेमाल भी है। कई वाहन सवारों ने इसे आदत में शामिल कर लिया है और इस प्रवृत्ति से दूसरे के लिए खतरा खड़ा कर रहे हैं। मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने वाले की एकाग्रता भंग हो जाती है। यही स्थिति पीछे से आने वाले वाहनों के साथ भी रहती है। हॉर्न भी नहीं सुनाई देता मोबाइल के प्रयोग से हॉर्न और दूसरी आवाज सुनाई नहीं पड़ती है। हेड फोन और ब्लू टूथ भी नुकसानदायक है।

क्या है ट्रैफिक नियम?

मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अगर आप बाइक, स्कूटर या कार चलाते हुए फोन पर बात करते हुए पकड़े जाते हैं, भले ही आप ईयरफोन का इस्तेमाल कर रहे हो, तो इसे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन मना जाएगा। इसके अंतर्गत आपके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस को एक्शन लेने का अधिकार है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

दो पहिया वाहनों पर गाना सुनना भी खतरे से कम नहीं

चार पहिया वाहन या फिर बाइक चलाते हुए म्यूजिक का लुत्फ उठाना भी खतरे से कम नहीं है। तेज आवाज में गाना ध्यान भंग करता है।

सड़क पर यारी भी भारी

सड़क पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन चालक से यारी निभाना भी जिंदगी के लिए भारी हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक वाहन सड़क किनारे खड़ा करके आराम से बातें हो सकती हैं। अक्सर साथ चलते हुए बाइक के हैंडल फंसने से दो पहिया वाहन चालक गिर जाते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img