जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: आरबीडी महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पपेट मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा.जकिया रफत ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को फिंगर पपेट, हैंड, ग्लवस पपेट, स्ट्रिंग पपेट बनाना सिखाया।
जिसमें मोजे, पेपर ग्लवस, के्रंप पेपर, चॉप स्टिक, बीडस स्ट्रा, पिंग पिंग बाल जैसी विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया गया। पपेट का उपयोग जागरूकता कार्यक्रमों में पपेट शो के रूप में किया जाता है।
इसके अतिरिक्त गृह सज्जा में भी उपयोग में लाया जाता है। कार्यक्र्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष शिखा मालवीय ने किया। कार्यक्रम में डा.सुनीता आर्या, जयोति, देविका, नबा, स्वाति, मीनू व तब्स्सूम का पूर्ण सहयोग रहा।