- मेरठ में खनक रही चीन और राजस्थानी चूड़ियां
- बिंदिया की चमक भी नहीं है कुछ कम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हरियाली तीज बस आ ही गई है। 31 जुलाई को यह त्योहार मनाया जाएगा इसे बाजार बता रहा है। क्योंकि कही चूड़िया खनक रही हैं तो कहीं बिंदया की चमक है। महिलाओं ने भी तीज के लिए खरीदारी शुरू कर दी है। जिसमें हरे रंग को महत्व देते हुए इस बार महिलाओं ने हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली चूड़ियों और कंगन को खरीदने में खासा ध्यान दिया। महानगर के सदर चूड़ी बाजार,लाला के बाजार,आबूलेन और सेंट्रल मार्केट में तीज के त्योहार की खरीदारी के लिए महिलाओं का ताता लगना शुरू हो गया है।
पहले सोलह शृंगार के लिए गोरी की कलाईयों को सजाने की बात होती थी तो केवल फिरोजाबाद की चूड़ियों का ही नाम सामने आता था,लेकिन हर शहर में पसंद से पहने जाने वाली फिरोजाबादी चूड़ियों की खनक अब चीनी बाजार ने छीन ली है। खूबसूरत चाइनीज चूड़ियां आकर्षक होने के साथ ही पहनने के बाद काफी हल्की और खूबसूरत दिखाई देती है। ऐसे में चीन से आए लाख वाले खूबसूरत कंगन के सेट पहन कर ही गोरी तीज का त्योहार मनाना चाहती है।
फिल्मों के नाम वाली चूड़िया भा रहे महिलाओं को
बाजार में विभिन्न प्रकार की आई इन रंगबिरंगी चूड़ियों को इस बार फिल्मी नामों से खरीदा जा रहा है। हरे रंग की चूड़ियों को जन्नत, लालरंग की चूड़ियों को नशा और पीले रंग की चूड़ियों को इश्किया नाम दिया गया है। सदर स्थित सुहागन बैंगल स्टोर के संचालक सैयद वाजिद बताते है कि इन फिल्मी नामों की चूडियों को काफी पसंद किया जा रहा है। जिनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच है।
फैशनेबल कपड़ों की हो रही मांग
बाजार में हरियाली तीज के लिए कपड़ों और एसेसरीज की डिमांड बढ़ गई है। इसमें महिलाओं सबसे अधिक हरे रंग के समान की खरीदारी कर रही है। वहीं, आधुनिक परिधानों की सबसे अधिक खरीदारी की जा रही है। जिसमें स्कर्ट, टॉप, ट्राउजर, दुपट्टा, स्टोल, कैप, जैकेट आदि खास है।